जमशेदपुर : सुंदर नगर थाना क्षेत्र के जोंड्रागोड़ा में बागान मेट इंडिया कंपनी के सामने रहने वाली महिला एम मेरी के घर में बदमाशों ने 24 सितंबर को डकैती डाली थी। बदमाश खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बता कर घर में घुसे थे। घर के परिजनों को एक कमरे में बंद कर लूटपाट की थी और लाखों का सामान और जेवरात लूट कर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वाले बदमाशों में बिरसानगर जोन नंबर दो का रहने वाला अजय पूर्ति, चाईबासा के बेरवा के डूंगरी गांव का रहने वाला कमलेश तिरिया, चाईबासा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के तेंदुआ का रहने वाला कांडे तिरिया और मुसाबनी के नर्स लाइन के रहने वाला प्रमित पूर्ति शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक सूमो, एक काले रंग की स्कॉर्पियो, एक सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी, एक काले रंग का बैग, ताला तोड़ने वाला गैस कटर, हथौड़ी, स्क्रूड्राइवर और घटना के दिन पहनी गई शर्ट, पैंट और मोबाइल बरामद किया है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें – साल 1993 में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीजी गोपाल की हत्या के मामले में जेल में बंद सिदगोड़ा के कुणाल जेना, अन्य मामलों में बंद दो अन्य बंदी भी छूटे
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police arrested four miscreants who committed robbery by posing as Income Tax Officers in Zondaragora of Sundernagar police station area and sent them to jail, Robbery in Jamshedpur, SSP gave information., एसएसपी ने दी जानकारी, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर में डकैती, सुंदरनगर थाना क्षेत्र के जोंड्रागोड़ा में इनकम टैक्स ऑफिसर बनाकर डकैती डालने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Pingback : बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब में भी हुआ 20% बोनस, कर्मचारियों में खुशी – News Bee