जमशेदपुर : परसूडीह थाना क्षेत्र के गदरा में विकास भवन के पास आशू की हत्या कर दी गई थी। आशु को चाकू मार दिया गया था। बाद में उसने इलाज के लिए रिम्स ले जाते समय दम तोड़ दिया था। इस मामले में परिजनों के आवेदन पर सूरज जायसवाल और शुभम जायसवाल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को एसपी ऑफिस में सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है और जैसे ही उसे घटना की जानकारी मिली उसने छापामारी शुरू कर दी थी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेस कांफ्रेंस के बाद दोनों आरोपियों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां, उनकी मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें जेल भेजा गया
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur Crime: परसुडीह के गदड़ा में आशु हत्याकांड के दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Police arrested both the accused of Ashu murder case in Gadda of Parsudih, sent them to jail., जमशेदपुर न्यूज़, भेजा जेल