जमशेदपुर : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इसे देखते हुए शहर में भी जश्न मनाया जाएगा। जुलूस और झांकी निकलेगी। एसएसपी किशोर कौशल ने गुरुवार को क्राइम मीटिंग की। इस क्राइम मीटिंग में आए पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि 22 जनवरी को जिन मार्गो से जुलूस और झांकी गुजरेंगी, वहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए। पुलिस लगातार गश्त करे, ताकि किसी भी तरह माहौल बिगड़ने न पाए। इसके अलावा, एसएसपी ने मकर संक्रांति के पर्व को देखते हुए घाटों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि उनके इलाके में जितने भी मोबाइल गुम होने के मामले दर्ज हुए हैं, उनमें बरामदगी कर कैंप लगाकर लोगों को मोबाइल बांटे जाएं। जिले में इन दिनों दो पहिया वाहनों की चोरी तेज हो गई है एसएसपी ने निर्देश दिया कि सभी लोगों को जागरूक किया जाए कि वह अपनी बाइक में डबल लाक लगे और पार्किंग के निर्धारित स्थल पर ही गाड़ी पार्क करें। थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि वह पासपोर्ट के आवेदन का सत्यापन 5 दिन के अंदर कर पोर्टल पर अपलोड करें। आवेदन कर्ता को सत्यापन के नाम पर परेशान ना करें। आर्म्स एक्ट और रंगदारी के जो अपराधी दो या दो से अधिक मामलों में नामजद हैं, उनकी निगरानी की जाए। भूमि कारोबार में लगे माफिया के खिलाफ सीसीए और तड़ीपार का प्रस्ताव डीएसपी के जरिए भेजने को कहा गया। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पहले जितने भी ब्लैक स्पॉट चिन्हित है जहां अधिक संख्या में हादसे होते हैं उनकी समीक्षा करने के निर्देश दिए गए और उनकी वर्तमान स्थिति से अवगत कराने को कहा गया।
Jamshedpur : 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए शहर में पुलिस अलर्ट, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, Police alert in the city in view of the consecration program of Ram temple in Ayodhya on January 22, SP gave instructions to the police station officers., एसपी ने थानेदारों को दिए निर्देश