न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस के कैरेज कॉलोनी में महाशिवरात्रि के मौके पर भी हनुमान मंदिर के सामने कचरे का अंबार है। महाशिवरात्रि पर मंदिर में पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू हुआ तो श्रद्धालुओं ने कचरे का अंबार देखा। कचरा देखकर श्रद्धालुओं में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जेएनएसी और जिसको तक भी बात पहुंचाई गई। सांसद और विधायक तक भी बात पहुंचाई गई थी कि मंदिर के प्रांगण में साफ सफाई होना जरूरी है। लेकिन, किसी ने ध्यान नहीं दिया।
लोगों का कहना है कि इलाके में काम कराने का सभी दावा करते हैं। लेकिन, इस मंदिर की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों की मांग है कि मंदिर के सामने साफ सफाई कराई जाए। इलाके के लोगों का कहना है कि महाशिवरात्रि पर शहर में उत्सव का माहौल है। शिव बारात निकाली जा रही है। लेकिन, इस हनुमान मंदिर की तरफ किसी का ध्यान नहीं है।
इसे भी पढ़ें-सियासी सूरमाओं ने शुरू की जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के राजनीतिक दंगल की तैयारी, जोड़-तोड़ शुरू