जमशेदपुर : मानगो के सुभाष कॉलोनी में सोमवार की शाम और देर रात तक हुई बरसात के चलते भयंकर जलभराव हो गया है। सड़क पर पानी भरा हुआ है। लोग घर से नहीं निकल पा रहे हैं। इसे लेकर लोगों ने मंगलवार को भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में सुभाष कॉलोनी में प्रदर्शन किया और मानगो नगर निगम को जमकर आड़े हाथों लिया। लोगों का कहना है कि नाले का पानी सड़क पर आ गया है। लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। सड़क पर घुटनों तक गंदा पानी जमा हुआ है। लोगों के घरों में भी पानी घुस रहा है। गंदा पानी जमा होने से बीमारी फैलने का भी खतरा है। इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले 3 महीने में एक भी मजदूर नाली की सफाई करने नहीं आया। इस वजह से नाले का बहाव ठप हो गया है। मानगो के लोगों का कहना है कि हर साल सफाई का टेंडर होता है। लेकिन, नाले की ठीक से सफाई नहीं होती। एक दो जगह सफाई कराने के बाद उसी की फोटो आला अफसरों को दिखा दी जाती है। सुभाष कॉलोनी के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार मानगो नगर निगम में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसे भी पढ़ें – बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बिगोनिया टावर से पीके ट्रेडर्स की स्कॉर्पियो गाड़ी चोरी, ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
Pingback : परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा पुराना बस्ती के रहने वाले व्यक्ति ने मारपीट और गाड़ी में तोड़फो
Pingback : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के डीबी रोड स्थित माधुरी क्लॉथ स्टोर पर चोरों ने बोला धावा, एक लाख रुपए के क
Pingback : लगातार हो रही बारिश से खतरे के निशान के करीब पहुंची खरकाई, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट – News Bee