जमशेदपुर : साकची के रविंद्र भवन सभागार में बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर जिला प्रशासन ने 19 हजार 719 नए पेंशनधारकों के बैंक खाते में फरवरी और मार्च की पेंशन राशि भेज दी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह पेंशन राशि भेजी। कुल 3 करोड़ 94 लाख 38 हजार रुपए की रकम डीबीटी के जरिए भेजी गई है। साथ ही कार्यक्रम के मंच पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने हाथों से पांच पेंशन धारकों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया। इसके अलावा, कन्यादान योजना के एक लाभुक को प्रोत्साहन राशि दी गई। तीन दिव्यांग जनों को श्रवण यंत्र, तीन को ट्राई साइकिल और दो को बैसाखी दी गई।
दो लोगों को ब्लाइंड स्टिक भी दी गई। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तीन लाभुकों को छात्राओं को भी प्रोत्साहन राशि दी गई। सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजना के तहत पांच लाभुकों को 20-20 हजार रुपए का चेक दिया। जमशेदपुर सदर की दो सेविका और दो सहायिका को चयन पत्र भी दिया गया। डीसी अनन्य मित्तल ने बताया की पेंशन के लिए अभियान चला कर आवेदन लिए गए थे। 35000 आवेदन जिले में आए हैं। इनमें से 24000 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की गई और 19 हजार 719 पेंशन धारकों को दो महीने की पेंशन डीबीटी के जरिए उनके खाते में भेजी गई। डीसी मनीष कुमार ने बताया कि 50 से 60 आयु वर्ष के पेंशन धारकों को चिन्हित करने का काम मिशन मोड पर किया गया था। कार्यक्रम में समाज कल्याण अधिकारी संध्या रानी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा संजना खलको समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।