जमशेदपुर : पंचानन उरांव पूर्वी सिंहभूम के नए जिला जनसंपर्क अधिकारी बनाए गए हैं। उन्होंने बुधवार को साकची स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। पूर्व डीपीआरओ रोहित कुमार से उन्होंने चार्ज लिया। रोहित कुमार ने पंचानन उरांव को बुके देकर उनका स्वागत किया। पंचानन उरांव अपने कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले और जनसंपर्क के कार्यों की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने अपने कार्यालय में कर्मचारियों से कहा कि वह आपसी समन्वय बनाकर काम करें।
Jamshedpur : पंचानन उरांव ने जमशेदपुर में जिला जनसंपर्क अधिकारी का पदभार किया ग्रहण, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Newsbee news, Panchanan Oraon takes charge as District Public Relations Officer in Jamshedpur, takes charge from Rohit Kumar, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, रोहित कुमार से लिया चार्ज