शुभम जायसवाल कौशांबी : कौशांबी जिले के कड़ा धाम कोतवाली के कुबरी घाट पर स्नान करने आई एक युवती का पैर फिसल गया। वह गंगा में गिर गई। उसे बचाने के लिए उसकी भाभी दौड़ी। तो वह भी गहरे जल में समाने लगी। दोनों युवतियों को गंगा में डूबता देख पीएसी के जवान और आसपास मौजूद मल्लाह भी नदी में कूद गए और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बचाया। इस तरह पीएसी के जवानों की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया। डूब रही युवतियां यहां फतेहपुर जिले की रहने वाली बताई जा रही हैं।