जमशेदपुर : उलीडीह खानकाह में कब्रिस्तान की जमीन पर चहारदीवारी नहीं बनने दी जा रही है। उलीडीह खानकाह का प्रबंध देखने वाली अल हुदा ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने बुधवार को साकची पहुंचकर डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। अलहुदा ट्रस्ट के प्रतिनिधि मोहम्मद जिलानी ने बताया कि उन लोगों ने चंदा इकट्ठा कर 50 हजार रुपए का ईंट, बालू, सीमेंट आदि बाउंड्री वॉल बनाने के लिए कब्रिस्तान में गिराया था। इससे बाउंड्री वॉल बनाई जा रही थी। लेकिन, विरोधियों ने बुलडोजर लाकर सारा सामान बर्बाद कर दिया। अलहोदा ट्रस्ट के लोगों का कहना है कि उलीडीह थाने में भी उनकी नहीं सुनी जा रही है। उनकी मांग है कि मामला कोर्ट में है। कोर्ट के आदेश पर अमल किया जाए। कोर्ट का जो आदेश होगा उसको मानने के लिए वह लोग तैयार हैं। इसलिए, विरोधियों को मना किया जाए कि वह बिना कोर्ट के आदेश के कब्रिस्तान में हस्तक्षेप ना करें। वह लोग कब्रिस्तान की जमीन बेचने पर आमादा हैं।
इसे भी पढ़ें – साकची में डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की राजस्व वसूली की समीक्षा, माप तौल के निरीक्षक के गैरहाजिर रहने पर शोकाज
demonstration held at DC office, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Opponents are not allowing boundary wall to be built on the cemetery land in Ulidih Khanqah, उलीडीह खानकाह में कब्रिस्तान की जमीन पर चहारदीवारी नहीं बनाने दे रहे विरोधी, जमशेदपुर न्यूज़, डीसी ऑफिस पर किया गया प्रदर्शन
Pingback : टाटानगर आरपीफ और जीआरपी ने ट्रेनों में महिलाओं का पर्स चोरी करने वाले बागबेड़ा के गाड़ाबासा के ए