Home > Crime > क्राइम रिपोर्ट : बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में सीएच एरिया से पुलिस कस्टडी से एक आरोपी फरार, प्राथमिकी दर्ज

क्राइम रिपोर्ट : बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में सीएच एरिया से पुलिस कस्टडी से एक आरोपी फरार, प्राथमिकी दर्ज

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सीएच एरिया से पुलिस कस्टडी से एक आरोपी तूफान मंडल फरार हो गया। तूफ़ान मंडल पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र के महुलडीहा का रहने वाला है। पुलिस तूफान मंडल को लेकर जज के सामने उनके आवास पर पेश कराने ले गई थी। वहीं से मौका पाकर तूफान मंडल फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में तूफान मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। रविवार को पुलिस तूफान मंडल की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।
दो गुना पैसा देने का लालच देकर उलीडीह के लक्ष्मण नगर के रहने वाले व्यक्ति से धोखाधड़ी प्राथमिकी दर्ज
उलीडीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर के रहने वाले राकेश कुमार सिंह के साथ धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में जयप्रकाश नगर के रहने वाले विवेक कुमार तिवारी, सौरव साव, विनायकराव, आदित्य राजू, अशोक श्याम राव और करण कुमार आचार्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने पैसा दोगुना करने का लालच देकर राकेश कुमार सिंह से हजारों रुपए ठग लिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जुगसलाई थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल रोड से व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी प्राथमिकी दर्ज
जुगसलाई थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल रोड से सूर्य प्रकाश शर्मा की मोटरसाइकिल चोरी चली गई है। इस मामले में सूर्य प्रकाश शर्मा के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के पुराना कोर्ट के पास महिला से मारपीट कर की गई छेड़छाड़, प्राथमिकी दर्ज
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के पुराना कोर्ट के पास एक महिला से मारपीट कर छेड़छाड़ की गई है। महिला सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालुबासा बाबू लाइन की रहने वाली हैं। पुलिस ने महिला के आवेदन पर सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह भूषण कॉलोनी के रहने वाले उदय चंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। रविवार को पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुननगर निर्मल रोड से एक व्यक्ति की स्कूटी चोरी, प्राथमिकी दर्ज
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुननगर निर्मल रोड से एक व्यक्ति नरेंद्र सिंह की स्कूटी चोरी चली गई है। इस मामले में नरेंद्र सिंह के आवेदन पर पुलिस ने रविवार को अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस रविवार को चेकिंग अभियान चलाकर स्कूटी की तलाश में जुट गई है।
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के खरकाई नदी में डूब कर व्यक्ति की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज
बागबेड़ा थाना क्षेत्र के खरकई नदी में डूब कर व्यक्ति की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस मामले में बड़ौदा घाट के रहने वाले मुन्ना दुबे के आवेदन पर व्यक्ति के पानी में डूब कर मौत का मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि एक अज्ञात व्यक्ति खरकई नदी में डूब गया था। पुलिस इस मामले की जांच में रविवार को जुट गई है।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूम पाइप कल्याण नगर में बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मारपीट कर किया घायल
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूमपाइप कल्याण नगर में रविवार को बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई तारापुर कंपनी में ड्राइवर का काम करने वाले राजीव को मारपीट कर जख्मी कर दिया। राजीव के सर में गंभीर चोट लगी है। उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी में उसका इलाज हुआ। राजीव का कहना है कि छोटा भाई घर में उससे हिस्सा मांग रहा है। उसके दो घर हैं। एक घर बागुन हातू में है। उसका कहना है कि बागुनहातू में घर ले लो। लेकिन, छोटा भाई नहीं ले रहा।
इसे भी पढ़ें – टाटा मोटर्स कंपनी में चेचिस की टक्कर से कर्मचारी अरुण कुमार की मौत के बाद कर्मचारियों में नाराजगी, प्रबंधन ने बेटे को दी परमानेंट नौकरी व 95 लाख ₹6000 मुआवजा

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!