जमशेदपुर : विश्व आदिवासी दिवस को विश्व मूलनिवासी दिवस भी कहते हैं। विश्व मूलनिवासी दिवस को लेकर विश्व मूलनिवासी संघ ने साकची में डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीसी मंजूनाथ भजंत्री को सौंपा। इसमें मांग की गई है कि जहां-जहां मूल निवासियों पर अत्याचार हो रहा है वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। मूलनिवासी संघ के लोगों ने बताया कि मूल निवासियों के साथ मणिपुर राजस्थान और मध्य प्रदेश में अपमानजनक व्यवहार किया गया है। मणिपुर में मूलनिवासी लोगों की हत्याएं की जा रही हैं। राष्ट्रपति यहां कार्रवाई करें और राष्ट्रपति शासन लागू करें।
इसे भी पढ़ें – विश्व आदिवासी दिवस पर बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में जुटे आदिवासी, 193 नगाड़ों की गूंज पर विश्व को दिया शांति का संदेश