बोड़ाम : डीसी मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर बोड़ाम प्रखंड के अंधारझोर गांव में रविवार से 25 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला की शुरुआत हुई। इस कौशल विकास कार्यशाला का मकसद अनुसूचित जाति के लाभुकों को पारंपरिक वाद्य यंत्र के कौशल का विकास करना है और उनके लिए रोजगार के अवसर बढ़ाना है। ताकि, उनके लिए आय का सृजन हो से और पूरा समुदाय स्वरोजगार से जुड़े। इसके अलावा लाभुकों को वाद्य यंत्र संबंधी टूल किट, स्टेशनरी और बैग भी उपलब्ध कराया गया है। इस कार्यशाला में बीडीओ नाजिया अफरोज, जिला परिषद सदस्य गीतांजलि महतो, बोड़ाम की प्रखंड प्रमुख ललिता सिंह आदि मौजूद रहीं।
a 25-day skill development workshop started for craftsmen in Andharjhor village of Bodam block., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, On the instructions of DC, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, डीसी के निर्देश पर बोड़ाम प्रखंड के अंधारझोर गांव में शिल्पकारों के लिए शुरू हो गई 25 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला