जमशेदपुर : ईद मिलादुन्नबी के पर्व को लेकर जुगसलाई में शुक्रवार को तंजीम पहले सुन्नत वल जमात की एक बैठक हुई। इस बैठक में तय किया गया की 28 सितंबर को गुरुवार के दिन निकलने वाला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस पूरी शान व शौकत के साथ मानगो के गांधी मैदान से सुबह 8:30 बजे निकलेगा। इस जुलूस में डीजे साउंड और ट्रेलर लाने पर पाबंदी लगा दी गई है। जुलूस की निगरानी के लिए तंजीम अहले सुन्नत वल जमात ने 500 से अधिक वालंटियर तैयार किए हैं। इनका प्रशिक्षण बुधवार को धतकीडीह, जुगसलाई और आजाद नगर में दिया जाएगा। इनको समझाया जाएगा कि किस तरह जुलूस की देखरेख करनी है। प्रशिक्षण के बाद इन्हें सेफ्टी टी शर्ट और आई कार्ड दिया जाएगा। मीटिंग में तय किया गया है कि सभी लोगों से अपील की जाएगी कि वह जुलूस के मार्ग पर दूसरों का ख्याल रखें। किसी को तकलीफ ना हो। साथ ही यातायात बहाल रखने में प्रशासन का भी सहयोग करें। यही नहीं इस बैठक में तंजीम अहले सुन्नत वल जमात के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता मौलाना मोतिउल्लाह हबीबी ने किया। बैठक में तंजीम अहले सुन्नत वल जमात के जनरल सेक्रेटरी प्रसिद्ध इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादरी भी मौजूद थे। इसके अलावा मौलाना बुरहान उल होदा, काजी मुश्ताक, अलहाज मुख्तार सफी, अलहाज बेलाल नासिर, माजिद अख्तर आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – एमजीएम अस्पताल में होमगार्डों के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों का हंगामा, होमगार्ड जवानों की मांगी जानकारी+ वीडियो
28 सितंबर को मानगो के गांधी मैदान से सुबह 8:30 बजे निकलेगा जुलूस ए मोहम्मदी ट्रेलर व डीजे साउंड लाने पर रहेगी पाबंदी, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, Mango at 8:30 am. There will be a ban on b, News Bee news, On September 28, ringing trailer and DJ sound., the procession will start from Gandhi Maidan, जमशेदपुर न्यूज़