जमशेदपुर : जिला प्रशासन 20 अगस्त को सिदगोड़ा के टाउन हाल में डायन प्रथा उन्मूलन और नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला को लेकर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने शनिवार को साकची स्थित अपने ऑफिस में एक बैठक की। इस बैठक में सभी अधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। इस कार्यशाला में जिले के मुखिया, ग्राम प्रधान और मांझी परगना शामिल होंगे। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जितनी भी कुप्रथाएं हैं। वह कानूनी सामाजिक और नीतिगत रूप से सही नहीं हो सकती। इनको हतोत्साहित किया जाना चाहिए और लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – जिले में इस साल खुली है बैंकों की 30 नई शाखाएं व 43 नए एटीएम, जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की साकची में हुई बैठक
20 अगस्त को डायन प्रथा उन्मूलन एवं नशा मुक्ति कार्यशाला सिदगोड़ा के टाउन हॉल में, DC held a meeting on witchcraft eradication and de-addiction workshop at Town Hall, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, On August 20, sakchi, Sidhgoda, जमशेदपुर न्यूज़, साकची में डीसी ने की मीटिंग
Pingback : मानगो नगर निगम ने आसपास गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों से मानगो में वसूला ₹2000 जुर्माना – News Bee