न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 में मोहम्मद जैनुद्दीन के घर के बरामदे का ताला खोलकर चोर स्प्लेंडर बाइक पार कर ले गए हैं। मोहम्मद जैनुद्दीन को शुक्रवार की सुबह घटना का पता चला। जब वह सुबह उठे और घर का दरवाजा खोला तो बरामदे में खड़ी बाइक गायब देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने घटना की जानकारी आजाद नगर पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि सुबह तड़के 4:00 बजे के आसपास एक चोर बरामदा का ताला खोलकर अंदर आता है। बाइक निकालकर 4:07 बजे पर बाहर निकल जाता है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी की तलाश में जुट गई है। गौरतलब है शहर में इन दिनों बाइक चोरी की कई घटनाएं हो रही हैं। पुलिस ने बाइक चोरों को गिरफ्तार भी किया था और कई बाइक बरामद भी की थी। लेकिन, इसके बावजूद बाइक चोरी की घटनाएं थम नहीं रही हैं।