जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के विवेकानंद रोड स्थित अन्नपूर्णा टावर की चौथी मंजिल से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है की वृद्ध कैसे गिरे। यह एक हादसा है या फिर किसी ने उन्हें धक्का देकर गिराया। पुलिस का कहना है की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते हैं कि 66 वर्षीय पी प्रहलाद राव अन्नपूर्णा टावर में अपनी बेटी और दामाद के साथ रहते थे। वह शाम को अपार्टमेंट की छत पर टहल रहे थे। तभी अचानक गिर गए। लोगों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। यहां उनकी मौत हो गई। प्रहलाद राव के दामाद तारकेश्वर राव का कहना है कि उनके ससुर की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह रोज छत पर टहलने जाते थे। उस दिन भी छत पर टहल रहे थे। तभी हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही साफ हो सकेगा की वृद्ध की मौत कैसे हुई।
Jamshedpur: कदमा थाना क्षेत्र के विवेकानंद रोड स्थित अन्नपूर्णा टावर की चौथी मंजिल से गिरकर वृद्ध की मौत, Jamshesdpur crime, Kadma Crime News, Old man died after falling from the fourth floor of Annapurna Tower located on Vivekananda Road in Kadma police station area, Old man Murdered in Kadma, police engaged in investigation., Qadma Crime News, जांच में जुटी पुलिस