पटना : बिहार के हाजीपुर में रविवार की रात एक डीजे वाहन हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे डीजे वाहान पर सवार नौ कांवरियों की मौत हो गई है। कई अन्य कांवरिये करंट लगने से बुरी तरह झुलस गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बताते हैं कि सोमवार को कांवरियों को बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करना था। इसी के लिए हाजीपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के रहने वाले कांवरिये डीजे वाहन पर सवार होकर हरिहरनाथ मंदिर जलाभिषेक करने जा रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि यह कांवरिये पहले पहलेजा गांव गए। यहां से उन्होंने गंगाजल लिया और उसके बाद वह सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर जा रहे थे। हादसे में मरने वालों में एक नाबालिग भी शामिल है। मरने वालों में रवि कुमार, राजा कुमार, नवीन कुमार, अमरेश कुमार, अशोक कुमार, चंदन कुमार, कालू कुमार, और आशीष कुमार की मौत हुई है। एक कांवरिया की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है। वहीं पांच अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। सभी मृतक एक ही गांव सुल्तानपुर गांव के रहने वाले हैं।
bighar news; patna news, Bihar, Nine devotees died and many were injured when a DJ came in contact with a high tension wire in Hajipur, कई कांवरिये झुलसे, कांवरिए समाचार, पटना समाचार, बाबाधाम समाचार, बिहार के हाजीपुर में हाई टेंशन तार की चपेट में डीजे के आने से नौ कांवरियों की मौत, बिहार समाचार, हजारीरबाग समाचार