छुट्टी होने पर अगले कार्य दिवस पर मनाया जाएगा, प्रदेश में 5 लाख 50 हजार टीबी मरीजों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य
इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : देश को साल 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है। इसी को देखते हुए कौशांबी समेत प्रदेश के सभी जिलों में 15 तारीख को निक्षय दिवस मनाया जाएगा। अगर 15 तारीख को छुट्टी रही तो उसके बाद के पहले ही कार्य दिवस पर निक्षय दिवस को मनाने का निर्देश दिया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने बताया है कि प्रदेश में टीबी के 5 लाख 50 हजार मरीजों को इसका लाभ दिया जाएगा. यह निक्षय दिवस जिले एवं ब्लाक के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर मनाया जाएगा। निक्षय दिवस पर आशा कार्यकर्ता घरों का भ्रमण कर टीबी के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी। एलईडी के जरिए जागरूकता फैलाई जाएगी। जिले में टीबी के संभावित मरीजों की सूची तैयार होगी और उन्हें हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर तक ले जाया जाएगा। इनकी डायबिटीज और एचआईवी की जांच होगी। बलगम का नमूना लिया जाएगा और निक्षय पोर्टल पर इनकी आईडी बनाकर टीबी जांच केंद्र भेजा जाएगा। निक्षय दिवस के दिन आने वाले 10% मरीजों के बलगम की जांच होगी। इनमें टीबी की पुष्टि होगी। उस परिवार के अन्य सदस्यों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि अगर किसी को 2 सप्ताह से अधिक समय से खांसी है या बुखार आ रहा है। वजन लगातार घट रहा है। भूख नहीं लगती और बलगम में खून आ रहा है तो वह टीबी का संभावित मरीज हो सकता है। उसको जांच करानी चाहिए।