जमशेदपुर : साकची स्थित डीसी ऑफिस में नवनियुक्त डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को डीसी विजया जाधव से पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था का बेहतर संधारण करना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही विकास कार्यों को भी धरातल पर उतारा जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार की जो कल्याणकारी योजनाएं हैं वह अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें यह प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि पंचायत को सशक्त बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। प्रखंड और अंचल कार्यालय की सक्रियता बढ़ाने पर विशेष बल रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी काम के लिए जनता को कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े इसे सुनिश्चित किया जाएगा। विकास कार्य का केंद्र बिंदु पंचायतें होंगी। डीसी विजया जाधव ने कहा कि डीसी के तौर पर उनका जिले में यह पहला पदस्थापन था। जिले की कई अच्छी यादें उनके साथ हमेशा रहेंगे।
इसे भी पढ़ें – साकची स्थित डीसी ऑफिस में गुड़ाबांदा समेत सभी प्रखंड व अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Newly appointed DC Manjunath Bhajantri took charge from Vijaya Jadhav, News Bee news, said law and order maintenance will be priority, जमशेदपुर न्यूज़, नवनियुक्त डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने विजया जाधव से लिया पदभार, बोले विधि व्यवस्था संधारण होगी प्राथमिकता
Pingback : नगर परिषद के कर्मचारियों ने जुगसलाई में नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूला जुर्माना, खुले में