जमशेदपुर : बागबेड़ा जलापूर्ति योजना के बिष्टुपुर स्थित वाटर प्लांट में नई मोटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। यहां 60 एचपी की पुरानी मोटर को मंगलवार को हटाया गया और इसकी जगह 75 हॉर्स पावर की नई मोटर बैठाई जा रही है। मोटर लगाने के लिए बने पुराने बेसमेंट को तोड़ा जाएगा। इसकी जगह नया बेसमेंट बनेगा और एक सप्ताह में बेसमेंट सूख जाएगा।
इसके बाद 75 एचपी की नई मोटर यहां लगाकर चालू की जाएगी। पुरानी मोटर हटाने का काम और बेसमेंट तोड़ने का काम बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा और समिति के सदस्यों के सामने शुरू किया गया। काम की देखरेख कर रहे पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मैकेनिक के एसडीओ जितेंद्र कुमार ने बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा को आश्वासन दिया है कि 7 दिसंबर को हर हाल में एक करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से फिल्टर प्लांट के ठप पड़े काम को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। अगर ठेकेदार काम नहीं शुरू करता है तो उसके खिलाफ मुख्य सचिव को पत्र लिखा जाएगा। मैकेनिकल के एसडीओ जितेंद्र कुमार ने बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से आग्रह किया कि इस दौरान वह किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन ना करें और भरोसा रखें कि फिल्टर प्लांट का काम दोबारा जल्द शुरू कर दिया जाएगा। भाजपा नेता सुबोध झा ने बताया कि आए दिन पुरानी मोटर जल जाती थी और इससे बागबेड़ा कॉलोनी के रहने वाले 1140 घरों में जलापूर्ति का काम ठप हो जाता था। लोग परेशान होते थे और अब सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से जिला विकास फंड से नई मोटर खरीदने का पैसा मिला है। इसी के बाद यहां नई मोटर खरीद कर यहां लगाई जा रही है।