जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर चार में छज्जे के विवाद में मंगलवार को मारपीट हुई है। पड़ोसियों ने मारपीट कर महिला मुक्ति नंदी और उनके दो बेटों बाबू नंदी और रोहित नंदी को घायल कर दिया है। इन पर बेलचा और डंडे से वार किया गया। इस हमले में मुक्ति नंदी, बाबू नंदी और रोहित नंदी घायल हुए हैं। तीनों लोगों के सर में चोट आई है। लहूलुहान हालत में इन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी में इनका इलाज हुआ। घटना की जानकारी बिरसानगर थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मुक्ति नंदी ने बताया कि उसने अपने घर का छज्जा थोड़ा बाहर निकाल लिया था। इस पर पड़ोसी आस्तिक मिश्रा ने एतराज किया। तब मुक्ति नंदी ने अपना छज्जा तोड़ दिया। लेकिन इसके बावजूद पड़ोसी नाराज चल रहे थे। मुक्ति नंदी का कहना है कि मंगलवार की सुबह आस्तिक मिश्रा और उनके पिता उनके घर के दरवाजे आकर गाली गलौज करने लगे। जब उनका बेटा रोहित मना करने के लिए निकला तो उस पर बेलचा और डंडे से वार करना शुरू कर दिया। बाबू नंदी छुड़ाने गया तो उसको भी मारा पीटा। आरोप है कि मारपीट में आस्तिक की मां भी शामिल हो गई। बीच बचाव करने में मुक्ति नंदी को भी चोट आई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
complaint in the police station., Jamshedpur : बिरसानगर रोड नंबर 4 में छज्जे के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने डंडा और बेलचा से मार कर महिला व उसके दो बेटों को किया घायल, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Neighbors injured a woman and her two sons by hitting them with a stick and a shovel over a balcony dispute in Birsanagar Road No. 4, Newsbee news, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, थाने में शिकायत