न्यूज़ बी: यमन की सेना अंसारुल्लाह ने गजा पर इजरायल के हमले के विरोध में इजरायल के कार्गो जहाज गैलेक्सी लीडर को जब्त कर लिया था। इस जहाज पर 25 क्रू मेंबर भी सवार थे। इनको बंधक बना लिया गया है। बुधवार को अंसारुल्लाह यमन के नेवी कमांडर ने लाल सागर में खड़े इस जहाज का निरीक्षण किया। नेवी कमांडर बंधकों से मिले और उनसे पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है। उन्होंने बंधकों से कहा कि यमन को अपना ही देश समझें। इस मौके पर नेवी कमांडर ने कहा कि जब तक इजराइल का गजा पर हमला जारी रहेगा, लाल सागर में यमन की नेवी इजरायली जहाज को नहीं गुजरने देगी। यमन की अंसारुल्लाह फौज ने इस निरीक्षण का एक वीडियो भी जारी किया है। गौरतलब है कि रविवार को यमन ने इसराइल के इस जहाज को कब्जे में ले लिया था। 189 मीटर लंबा ये जहाज इजरायल के सबसे बड़े कारोबारी अब्राहम उंगर का है। लाल सागर में जहां से इस कार्गो शिप को जब्त किया गया है, वहां जिबूती में अमेरिका समेत कई यूरोपिय देशों के सैनिक अड्डे हैं। इसके अलावा, लाल सागर में यमन के दक्षिणी इलाके में अमेरिका समर्थित अब्देरब्बू मंसूर हादी का कब्जा है। इस तरह अमेरिका और यूरोपीय देशों के सैनिक अड्डों के बीच कार्गो शिप को जब्त कर यमन के अनुसारुल्लाह ने महाशक्तियों को अपनी ताकत का एहसास कराया है।
Hamas, Hezbollah Army, Israel Gaza War, Lebnon, Navy commander of Yemen's army Ansarullah inspected the seized Israeli ship, News Bee news, said - Yemen's military campaign in the Red Sea will continue until the attacks on Gaza stop, Yaman Ansarullah, बोले-गजा पर हमले बंद होने तक जारी रहेगा लाल सागर में यमन का सैनिक अभियान, यमन की सेना अंसारुल्लाह के नेवी कमांडर ने जब्त इजरायली जहाज का किया निरीक्षण