जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के साकची कैंपस में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाया। इस मौके पर वहां मौजूद लोगों और छात्र-छात्राओं को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उनसे कहा गया कि जब भी मतदान हो, सभी लोग बढ़ चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लें। सभी को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें लोगों ने मतदान करने की शपथ ली। एनएसएस कार्यक्रम के पदाधिकारी डॉक्टर आले अली ने सभी वयस्क मतदाताओं से मतदान में जरूर भाग लेने की अपील की। इस कार्यक्रम में करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज, एनएसएस कार्यक्रम के अधिकारी डॉक्टर आले अली, डॉक्टर सैयद शाहिद परवेज, डॉक्टर तनवीर काजमी, डॉक्टर पीसी बनर्जी, परीक्षा प्रमुख बीएन त्रिपाठी एनएसएस समन्वयक सैयद साजिद परवेज़ और करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद रहे। करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने कहा कि इस दिन को मनाने का मकसद मतदाताओं में चुनावी प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें मतदान के प्रति प्रोत्साहित करना है।