न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: मानगो ब्रिज पर जाम से निजात के लिए नया पुल बनाने की मांग जोर-शोर से उठने लगी है। राष्ट्रीय जन सेवा समिति के केंद्रीय महासचिव गौतम मुखर्जी के नेतृत्व में शुक्रवार को समिति के पदाधिकारियों ने साकची में डीसी ऑफिस पर धरना दिया। इस मौके पर उनके साथ कई पदाधिकारी मौजूद थे। मांग की गई कि स्वर्ण रेखा नदी पर एक नया पुल बनाया जाए। गौतम मुखर्जी ने कहा कि मानगो के लोगों का साकची आना जाना लगा रहता है। ऑफिस टाइम और स्कूल टाइम में वाहनों की संख्या बढ़ जाती है। जाम लग जाता है। जाम से निजात के लिए एक नया पुल बनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जाम लग जाता है तो अस्पताल जाने वाले मरीजों को भी दिक्कत हो जाती है। इसलिए जाम से निजात के लिए नदी पर एक नया पुल जरूरी है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, National Public Service Committee officials staged a sit-in for the demand to build a new bridge to get rid of the jam on the Mango Bridge., News Bee news, मानगो ब्रिज पर जाम से निजात के लिए नया पुल बनाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय जन सेवा समिति के पदाधिकारियों ने दिया धरना