पोटका : राष्ट्रीय प्रचारक पैट्रियट चीफ ऑफ चैम्पियन शिव सेवक शिवकरण सिंह जम्मू से नंगे पांव पैदल चलकर टाटानगर होते हुए शुक्रवार को शाम पोटका के हाता पहुंचे। यहां बिरसा मुंडा चौक पर जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल के नेतृत्व में लोगों ने शिवकरण सिंह को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर, मनोज राम, उपेंद्र नाथ सरदार, मनोज सरदार, सुधांशु शेखर मिश्र, अनिमेष कुमार दास, जसवंत, नीलेश खंडवाल, दिनेश कर, सूरज मोदक, सुभम साह,अंकन पालित, अमृत गोप, चंचल मंडल, रिक चटर्जी, अनमोल वर्मा, सोमनाथ पाल, बलराम गोप आदि मौजूद थे।
प्रचारक शिवकरण सिंह ने बताया कि अब तक वह 12 हजार किलोमीटर की यात्रा नंगे पांव कर चुके हैं। उन्होंने नवयुवकों से अपील की है कि मादक पदार्थो को छोड़ कर राष्ट्र हित में सहयोग करें। साथ ही जल, थल, वायु, तीनों सेनाओं के लिए सामूहिक दैवीय सुरक्षा मिलने की कामना की है। मातृभूमि के अमर वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने के वृक्षारोपण करने को कहा।