न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : बिरसा नगर में सिद्धू कानू की प्रतिमा के पास एक संग्रहालय बनेगा। इस संग्रहालय में वीर शहीद सिद्धू कानू से जुड़े साहित्य रखे जाएंगे। इसके अलावा उनसे जुड़ी यादगार चीजें भी इसमें होंगे। यह संग्रहालय जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय बनाएंगे। विधायक सरयू राय ने कहा कि 1 साल के अंदर यह संग्रहालय तैयार हो जाएगा। अगले साल जब लोग हूल दिवस पर सिद्धू कानू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने आएंगे। तभी संग्रहालय का उद्घाटन किया जाएगा। विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को हूल दिवस पर सिद्धू कानू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिद्धू कानू ने अंग्रेजों की ईंट से ईंट बजा दी थी। वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं।
इसे भी पढ़ें – शास्त्री नगर में पागल कुत्ते ने सांड़ को काटा, सांड़ का किया गया इलाज, वरना साकची जैसी हो सकती थी घटना
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, MLA Saryu Rai garlanded on Hool Day, Museum to be built near Sidhu Kanu's statue in Birsa Nagar, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, बिरसा नगर में सिद्धू कानू की प्रतिमा के पास बनेगा संग्रहालय, विधायक सरयू राय ने हूल दिवस पर किया माल्यार्पण