न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में बुधवार की देर रात तक को के रहने वाले विकास कुमार दुबे की पीट-पीटकर हत्या हो गई है। ऐसा परिवार वालों का आरोप है। घटना की जानकारी मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और युवक को रेलवे अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। बताते हैं कि रात लगभग 1:30 बजे कुछ युवक पार्किंग में बैठकर शराब पी रहे थे। तभी, पार्किंग के कर्मचारियों से उनका झगड़ा हुआ। इसके बाद विकास दुबे पार्किंग के काउंटर और शीशे को खुद तोड़ता सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है। इसके बाद उन्हें मारा पीटा गया। उधर, पार्किंग वालों का कहना है कि विकास दुबे ने तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। इसी में उसको चोट लगी थी। गुरुवार को जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।