न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के डिमना रोड डिवाइडर से मानगो नगर निगम ने झोपड़ीनुमा दुकानें तोड़े जाने का ऐलान कर दिया है। इससे दुकानदारों में हड़कंप है। दुकानदारों ने मंगलवार को नेशनल हाकर फेडरेशन के तत्वावधान में डिमना रोड पर प्रदर्शन किया और मांग की कि पहले उन्हें दुकान लगाने की जगह दी जाए। इसके बाद उनकी दुकानें तोड़ी जाएं। नेशनल हाकर फेडरेशन के उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि मंगलवार को टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक भी हुई। इस बैठक में वह गए थे। उन्होंने सवाल उठाया कि पिछली बार जब डिमना रोड डिवाइडर से अतिक्रमण हटाया गया था तो टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक पहले करनी चाहिए थी और बैठक में यह जानकारी देने के बाद ही कार्रवाई करनी चाहिए थी।
लेकिन अधिकारियों ने बिना बैठक किए ही दुकानदारों को उजाड़ दिया और उनकी दुकानें तोड़ दी थीं। हम लोगों की मांग है कि अगर अब फिर उनकी दुकानें तोड़ी गईं तो उनकी रोजी-रोटी बंद हो जाएगी। उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि इस मामले को लेकर वह हाईकोर्ट गए हैं। हाईकोर्ट में फैसला होने तक प्रशासन कोई कार्रवाई ना करे। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले डिवाइडर से दुकानें हटाई गई थीं। जो दुकानें बची हुई हैं उन्हें फिर हटाने का ऐलान किया गया है।
इसे भी पढ़ें- बिष्टुपुर के यश कमल कंपलेक्स के पास एक वृद्धा से चेन और मंगलसूत्र की छिनतई
Pingback : मजदूरी कम मिलने और ईएसआई का लाभ नहीं मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने साकची में जेएनएसी ऑफिस में किया
Pingback : जमशेदपुर के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023 -24 के लिए नामांकन शुरू, साकची में डीसी वि