Home > UP > मोहर्रम की सातवीं को मुसलमानों ने मनाया हजरत कासिम का शोक

मोहर्रम की सातवीं को मुसलमानों ने मनाया हजरत कासिम का शोक

कौशांबी जिले के हेड क्वार्टर मंझनपुर में रविवार 8 मोहर्रम को निकलेगा बड़ा आलम व जुलजनाह का जुलूस
न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी :
कौशांबी जिले के हेड क्वार्टर मंझनपुर में मोहर्रम पूरे अकीदत और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। मोहर्रम की 7 तारीख शनिवार को मुसलमानों ने हजरत कासिम अलैहिस्सलाम का शोक मनाया। इस अवसर पर हजरत कासिम अलैहिस्सलाम के ताबूत निकाले गए। मरसिया पढ़ी गई। आज कासिम का दश्त ए मुसीबत में ब्याह है। मरसिया के बाद नौहाखानी और सीनाजनी हुई। शनिवार की देर रात्रि लगभग 3:00 बजे मीरा मियां के इमामबाड़े के सामने आग का मातम हुआ। इसके पहले चौधरी एहसान हैदर के कदीमी इमामबाड़े में मजलिस आयोजित की गई। दोपहर को मुबारक के इमामबाड़े में हुई मजलिस के बाद जुलजनाह और ताबूत बरामद हुए।

मुबारक के इमामबाड़े में जुलजनाह
मुबारक के इमामबाड़े में जुलजनाह

इफ्तिखार अली ने बताया कि 8 मोहर्रम रविवार को चौधरी इजहार के इमामबाड़े से जुलजनाह का जुलूस निकलेगा। इस जुलूस में बड़े आलम भी होंगे। यह जुलूस कर्बला तक पहुंचेगा। जुलूस में मरसिया पढ़ी जाएगी-जब मश्क भर कर नहर से अब्बास गाजी घर चले। वापसी में नौहाखानी और सीनाजनी होगी।

You may also like
जमशेदपुर टाटा मोटर्स प्लांट का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा लखनऊ, इलेक्ट्रिक व्हीकल के उत्पादन का लिया जायजा
यूपी : रायबरेली में डिप्रेशन के शिकार डॉक्टर ने पत्नी व बच्चों की हत्या के बाद फांसी लगाकर दे दी जान
बसपा नेता के 20 करोड रुपए के होटल पर चला बाबा का बुलडोजर, मलबे में निकली सरिया तांबा की लूट
सरायअकिल में दुष्कर्म कर ब्लैकमेलिंग के फ़रार आरोपी कथा वाचक की चल अचल संपत्ति होगी कुर्क

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!