कौशांबी जिले के हेड क्वार्टर मंझनपुर में रविवार 8 मोहर्रम को निकलेगा बड़ा आलम व जुलजनाह का जुलूस
न्यूज़ बी रिपोर्टर, कौशांबी : कौशांबी जिले के हेड क्वार्टर मंझनपुर में मोहर्रम पूरे अकीदत और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। मोहर्रम की 7 तारीख शनिवार को मुसलमानों ने हजरत कासिम अलैहिस्सलाम का शोक मनाया। इस अवसर पर हजरत कासिम अलैहिस्सलाम के ताबूत निकाले गए। मरसिया पढ़ी गई। आज कासिम का दश्त ए मुसीबत में ब्याह है। मरसिया के बाद नौहाखानी और सीनाजनी हुई। शनिवार की देर रात्रि लगभग 3:00 बजे मीरा मियां के इमामबाड़े के सामने आग का मातम हुआ। इसके पहले चौधरी एहसान हैदर के कदीमी इमामबाड़े में मजलिस आयोजित की गई। दोपहर को मुबारक के इमामबाड़े में हुई मजलिस के बाद जुलजनाह और ताबूत बरामद हुए।
इफ्तिखार अली ने बताया कि 8 मोहर्रम रविवार को चौधरी इजहार के इमामबाड़े से जुलजनाह का जुलूस निकलेगा। इस जुलूस में बड़े आलम भी होंगे। यह जुलूस कर्बला तक पहुंचेगा। जुलूस में मरसिया पढ़ी जाएगी-जब मश्क भर कर नहर से अब्बास गाजी घर चले। वापसी में नौहाखानी और सीनाजनी होगी।