Home > Crime > Mobile Recovery : 458 लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पुलिस ने वापस किए चोरी गए मोबाइल

Mobile Recovery : 458 लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पुलिस ने वापस किए चोरी गए मोबाइल

Jamshedpur : (Mobile Recovery) जमशेदपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान चला रही है। इसके तहत चोरी किए गए मोबाइल फोन उनके वास्तविक मालिकों तक लौटाए जाते हैं। इस संबंध में शुक्रवार को साकची के रविंद्र भवन में पुलिस ने कार्यक्रम आयोजित कर 458 मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को वापस कर दिए हैं। यह मोबाइल फोन या तो खो गए थे या चोरी कर लिए गए थे या फिर इन फोन की छिनताई हुई थी। फोन मिलने के बाद लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – साकची थाना परिसर में पुलिस ने लोगों के बीच बांटे बरामद किए गए गुमशुदा मोबाइल फोन, सिक्किम व कर्नाटक से भी किए गए बरामद

छह महीने बाद हुई Mobile Fone की Recovery

मोबाइल लेने के बाद खुश नज़र आ रहे लोग

मोबाइल लेने के बाद खुश नज़र आ रहे लोग

बिरसानगर की रहने वाली मनीषा का फोन 6 महीने पहले साकची में पत्ता मार्केट के पास बदमाशों ने छीन लिया था। पुलिस ने यह फोन भी बरामद कर लिया है और मनीषा को लौटा दिया है। मनीषा का कहना है कि उनका यह पहला फोन था। फोन की छिनताई होने के बाद वह काफी परेशान थीं। लेकिन फोन मिलाने से वह खुश हैं। मनीषा ने बताया कि फोन की छिनताई होने के बाद उन्होंने साकची थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कार्यक्रम में मौजूद एसएसपी किशोर कौशल ने लोगों के नाम पुकारे और फिर एक-एक कर लोग मंच पर पहुंचे और अपना मोबाइल लिया। Mobile Recovery 

झारखंड के बाहर से भी बरामद किए गए फोन 

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि 458 फोन में से 40 फोन ऐसे हैं जो झारखंड के बाहर चले गए थे। इनको चोरी करने या लूटने वालों ने दूसरे राज्य के लोगों को भेज दिया था। इन फोन को वहां से पुलिस ने बरामद किया है। इसके अलावा अधिकतर फोन पूर्वी सिंहभूम जिले से ही बरामद किए गए हैं। जबकि, कुछ फोन झारखंड के विभिन्न जिलों से बरामद कर लिए गए हैं। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत अब तक पुलिस 2580 फोन बरामद कर लोगों तक पहुंच चुकी है। अगर किसी का फोन गुम हो जाता है तो वह थाने पर शिकायत करें या सीआइआर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराएं।

You may also like
Jamshedpur DC : फेसबुक पर बनाई DC की फर्जी आईडी, FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश
Mukhtar Ansari Gang : मुख्तार गैंग का कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर
Azad Nagar Police : आजाद नगर में थाने के पास एक पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहनने पर दो बाइक सवारों को जड़ा थप्पड़ + VDO
Online FIR : जिले के सिर्फ तीन थानों में ही क्यों हो रही है ऑनलाइन FIR, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने उठाई आवाज़

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!