जमशेदपुर : कैरेज कॉलोनी में जल संकट है। इससे लोग परेशान हैं। लोगों को पानी भरने दूर जाना पड़ रहा है। इस जल संकट को खत्म करने के लिए विधायक मंगल कालिंदी मंगलवार को टाटा स्टील यूआईएसएल के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा से मिले और उन्हें जल संकट से अवगत कराया। कैप्टन धनंजय मिश्रा ने आश्वासन दिया है कि वह समस्या को जल्द हल करेंगे। इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी के साथ महेंद्र पांडे, राजू मुखी, भोला पांडे, सरिता देवी, रमेश साहू आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – सिदगोड़ा में मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक, साकची नहीं जाएंगे मानगो के अखाड़ा जुलूस