जमशेदपुर : मकदमपुर में रेलवे फाटक के पास 15 लाख रुपए की लागत से वीर शहीद खुदीराम बोस पार्क बनाया जाएगा। मंगलवार को इसका शिलान्यास जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने किया। इस मौके पर झामुमो के कई नेता वहां मौजूद थे। विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि इस इलाके में हर तरफ कचरे का ढेर था। लोग कई साल से यहां पार्क बनाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने इसका संज्ञान लिया और अब यहां 15 लख रुपए की लागत से पार्क का निर्माण होगा। विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि स्पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए सारी सुविधा रहेगी ताकि बच्चे पार्क का भरपूर लाभ उठा सकें। भविष्य में जरूरत पड़ने पर पार्क में अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। पार्क में बुजुर्गों के टहलने के लिए भी ट्रैक बनाया जाएगा।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jamshesdpur Park Inagurated: मकदमपुर में रेलवे फाटक के पास विधायक मंगल कालिंदी ने वीर शहीद खुदीराम बोस पार्क का किया शिलान्यास, Jharkhand, Jharkhand News, MLA Mangal Kalindi laid the foundation stone of Veer Shaheed Khudiram Bose Park near the railway gate in Makdampur., News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़