बोड़ाम: बोड़ाम के बोंगोई काली मंदिर परिसर में सोमवार को एक बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए। विधायक मंगल कालिंदी ने इस मौके पर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 51000 रुपए देने का ऐलान किया। इस मौके पर श्याम पदो महतो, काली पदो महतो, ग्राम प्रधान प्रफुल्ल चंद महतो, शिव शंकर महतो, तारिणी मंडल, मोतीलाल महतो आदि मौजूद थे।
gave Rs 51000 for the renovation of the temple., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, MLA Mangal Kalindi held a meeting in the Bongoi Kali temple complex of Bodam, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, बोड़ाम के बोंगोई काली मंदिर परिसर में विधायक मंगल कालिंदी ने की बैठक, मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए दिए 51000 रुपए