न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी के खिलाफ मिशन मोदी पीएम अगेन संस्था ने गुरुवार को डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। मिशन मोदी पीएम अगेन संस्था के जिलाध्यक्ष राकी सिंह ने कहा कि मलिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। उनके द्वारा प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे गए हैं।
जिसकी मिशन मोदी पीएम अगेन कड़ी निंदा करता है और मांग करता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मिशन मोदी पीएम अगेन संस्था ने इस मामले में मलिकार्जुन खड़गे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विजय खुराना, विजेंद्र सिंह, छोटू श्रीवास्तव, विकास दुबे, अंकुश जवनपुरिया आदि मौजूद थे।