जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो के आजाद नगर से सटे कपाली थाना क्षेत्र के अलबेला गार्डन में बदमाशों ने 24 वर्षीय युवक मोहम्मद रागिब आलम की गोली मारकर हत्या कर दी है। गोली लगने के बाद रागिब आलम को टीएमएच ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। बताते हैं कि किसी बात को लेकर बदमाशों से रागिब आलम का विवाद हो गया था। इसी के बाद उसे गोली मारी गई।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur Murder: कपाली के अलबेला गार्डन में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर कर दी हत्या, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Kapali murder News, Miscreants shot dead a young man in Kapali's Albela Garden., News Bee news, Tata main hospital, एमजीएम में भर्ती