जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के बदमाशों ने बिरसानगर जोन नंबर एक दास पाड़ा के रहने वाले निरंजन दास का 29 फरवरी को अपहरण कर लिया था। यह अपहरण 20 लाख रुपए की फिरौती मांगने के लिए किया गया था।निरंजन दास की पत्नी आशा दास ने घटना की जानकारी देते हुए बिरसानगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई। एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर बिरसानगर पुलिस ने पुरुलिया पुलिस की मदद से पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिले के बाघमुंडी के रहने वाले पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर निरंजन दास को बरामद कर लिया है। एसएसपी ने साकची में एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार लोगों में डॉक्टर उर्फ चमन खान, सुदीप राय, तपन रजक, तपन रजक की पत्नी करुणा रजक और विकास सिंह मुरा शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि डॉक्टर उर्फ चमन खान अपहरणकर्ताओं का सरगना है। यह रुपए दोगुना काम करने का काम करता है। निरंजन दास ने चमन से एक लाख रुपए उधार लिया था। चमन खान ने भी कुछ लोगों ने रुपए उधार लिए थे। यह लोग चमन खान से अपना रुपया वापस मांग रहे थे।
चमन खान सबको यह कह कर लाया था कि अगर निरंजन दास का अपहरण कर लिया जाएगा तो उसे जो रकम मिलेगी उससे सभी का कर्ज अदा हो जाएगा। इसी के बाद इन लोगों ने निरंजन दास का अपहरण किया। निरंजन दास के घर से एक एप्पल कंपनी का टैबलेट और मोबाइल भी यह लोग लूट कर ले गए थे। पुलिस ने निरंजन दास का मोबाइल और टैबलेट भी बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त बलेनो कर भी बरामद हुई है। इसके अलावा अपहरणकर्ताओं के मोबाइल भी ज़ब्त किए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि चमन उर्फ डॉक्टर अयोध्या हिल्स में एक रिसॉर्ट बना रहा है। इस रिसोर्ट में पैसा लगाने के लिए ही, उसने यह अपहरण किया था। उसने सोचा था कि निरंजन दास को अपने ठिकाने पर ले जाने के बाद उसकी पत्नी को फोन कर 20 लाख रुपए की फिरौती मांगेगा।