न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच-33 पर राकेश गुप्ता की रीत ट्रेडर्स सीमेंट छड़ की दुकान से मंगलवार को सरेशाम बदमाशों ने 7 हजार रुपए लूट लिए। दुकान मालिक राकेश गुप्ता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन की लेकिन बदमाश गिरफ्तार नहीं हो सके हैं। राकेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि शाम लगभग 6:40 बजे वह अपने काउंटर पर हिसाब किताब कर रहे थे। आसपास की दुकानें बंद हो गई थीं। तभी दो बदमाश आए और रिवाल्वर निकालकर गाली देते हुए रुपए देने को कहा। जिस पर राजेश गुप्ता ने अपना काउंटर खोल दिया। उसमें से रखे रुपए बदमाशों ने खुद निकाले और राकेश गुप्ता का मोबाइल ले लिया। धमकी दी कि किसी को बताया तो गोली मार देंगे। इसके बाद मोबाइल फेंक कर दोनों दुकान से निकले। एक लड़का मोटरसाइकिल लेकर खड़ा हुआ था। उस पर दोनों बैठ कर डिमना चौक की तरफ भाग गए। भाजपा नेता विकास सिंह को कुछ लोगों ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह दुकान पहुंचे और दुकानदार से पूछताछ की। भाजपा नेता विकास सिंह का कहना है बदमाशों पर से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। बदमाश लूट चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे हैं। पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस इस घटना का खुलासा करे और दुकानदार के रुपए वापस दिलाए।
Pingback : तेज रफ्तार डिजायर कार ने मानगो के रोड नंबर 13 में एक महिला के घर में मारी टक्कर, दीवार गिरने से रास्त
Pingback : जुगसलाई में संदिग्ध परिस्थितियों में हुए विस्फोट में इस्लाम नगर का छात्र घायल, पुलिस कर रही मामल
Pingback : जमशेदपुर में सीबीआई या अन्य पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाले ईरानी गिरोह के तीन आरोपी गिरफ्तार, भ