न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसानगर नगर थाना क्षेत्र में जोन नंबर दो के रहने वाले प्रीतेश कुमार पर हमला कर 5000 रुपए लूट लिए गए हैं। इस मामले में प्रीतेश के आवेदन पर पुलिस ने जोसेफ पीटर समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रीतेश बिरसा सेवा दल के सदस्य हैं। शाम 6:00 बजे सेवा दल की बैठक थी। वह बैठक में गए थे और वहां से निकलकर अकेले घर जा रहे थे। तभी जोसेफ ने उन्हें रोक लिया। उनके साथ तीन अन्य युवक थे। सभी ने गाली-गलौज की और पत्थर से सर पर हमला कर सर फोड़ दिया और उनकी जेब से 5000 रुपए निकाल कर फरार हो गए। जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।