Home > Jamshedpur > झामुमो के नगर सचिव के साथ थाने में बदतमीजी, दरोगा बोला विधायक और मुख्यमंत्री को भी थाने में किसी से नहीं करने देंगे बात, धक्के देकर थाने से निकाला

झामुमो के नगर सचिव के साथ थाने में बदतमीजी, दरोगा बोला विधायक और मुख्यमंत्री को भी थाने में किसी से नहीं करने देंगे बात, धक्के देकर थाने से निकाला

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर ‌: झामुमो के नगर सचिव व जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी के विधायक प्रतिनिधि नंदू सरदार के साथ साकची थाने में अभद्रता हुई है। विधायक प्रतिनिधि शनिवार को किसी काम से साकची थाने गए थे। वहां साकची थाने में एक पीड़ित से बात कर रहे थे। तभी एक पुलिसकर्मी आया और उन्हें थाने से यह कहकर धक्का-मुक्की कर बाहर निकाल दिया कि थाने में कोई बात नहीं कर सकता। विधायक प्रतिनिधि नंदू सरदार ने पुलिसकर्मी को बताया कि वह झामुमो के नगर सचिव हैं। विधायक मंगल कालिंदी के प्रतिनिधि हैं। नंदू सरदार का कहना है कि इस पर पुलिसकर्मी बोला कि वह विधायक प्रतिनिधि ही नहीं, विधायक भी हों, मुख्यमंत्री भी हों तो उन्हें थाने में किसी से नहीं बात करने दी जाएगी। नंदू सरदार का कहना है कि उन्हें धक्का-मुक्की कर बाहर कर दिया गया। उस वक्त थाने में दो और पुलिसकर्मी थे। इन लोगों ने भी उनके साथ अभद्रता की है।

यह भी पढें – एक ड्राइवर के बेटे सुखविंदर सिंह सुक्खू बने हिमाचल के मुख्यमंत्री

इस घटना के बाद रविवार को झामुमो के नगर अध्यक्ष दल गोविंद लोहरा झामुमो के कार्यकर्ताओं के साथ साकची थाने पहुंचे और साकची थाने में प्रदर्शन कर घेराव किया। थाना प्रभारी से मुलाकात की और नगर सचिव नंदू सरदार के साथ अभद्रता करने वाले तीनों पुलिसकर्मी के निलंबन की मांग की है।

झामुमो के नगर सचिव नंदू सरकार

नगर सचिव नंदू सरदार ने कहा कि थाने में जनता का काम करना होगा। झामुमो की सरकार है। तानाशाही नहीं चलेगी।

झामुमो के नगर अध्यक्ष दल गोविंद लोहरा

दल गोविंद लोहरा ने बताया कि उन्होंने थाना प्रभारी को सारी बात से अवगत करा दिया है। थाना प्रभारी ने हफ्ते भर में कार्रवाई करने की बात कही है। अगर कार्रवाई नहीं होती तो इस मामले को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंचाया जाएगा।

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!