Jamshedpur : (Dilapidated MGM Hospital) शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) में शनिवार को दोपहर बाद एक बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल के मेडिसिन वार्ड की तीसरी मंजिल के बरामदे की जर्जर छत अचानक भरभरा कर गिर गई। इस दर्दनाक घटना में बिरसानगर निवासी सुमन लुका तिर्की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति के भी मलबे में दबे होने की आशंका है। (Dilapidated MGM Hospital)
दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मलबा तीसरी मंजिल से गिरते हुए दूसरी और फिर पहली मंजिल तक जा पहुंचा। इस दौरान तीसरी मंजिल पर इलाजरत चार मरीज छत और बेड सहित नीचे गिर गए। राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया। धालभूम एसडीओ मौके पर पहुंचीं, वहीं एक मरीज रमेश कुमार के अनुसार शाम 4 बजे तक दो गंभीर मरीजों को मलबे से निकाला गया। इनमें से एक की मौत हो गई है। अभी भी दो मरीजों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें – घाघीडीह स्थित बाल गृह में स्थापित होगा पुस्तकालय, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने किया निरीक्षण
Dilapidated MGM Hospital : मौके पर नेताओं का दौरा

Dilapidated MGM Hospital: हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोग
घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सरयू राय, जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू, भाजपा और जदयू के कई कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। सरयू राय ने बताया कि अस्पताल की जर्जर स्थिति को लेकर वर्षों से चेतावनी दी जा रही थी। उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और वर्तमान मंत्री इरफान अंसारी पर भी सवाल खड़े किए, लेकिन कहा कि “यह समय आरोप-प्रत्यारोप का नहीं, संवेदना और कार्रवाई का है।”
प्रशासन की प्रतिक्रिया
अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी ने जानकारी दी कि दो मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जिनमें एक पुरुष और एक महिला शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल भवन की स्थिति वर्षों से जर्जर है, लेकिन इसकी मरम्मत की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग की है।