न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर में हजरत अली अलैहिस्सलाम का जन्म दिवस रविवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोगों ने अपने घरों में नजर नियाज दिलाई। एक दूसरे को मिठाईयां खिलाईं। मानगो में जाकिर नगर की इमामबारगाह हजरत अबू तालिब अलैहिस्सलाम में महफिल का आयोजन किया गया। इस महफिल में स्थानीय शायरों ने हजरत अली की शान में कसीदे पढ़े। इकबाल ने पढ़ा नसीब अहले जहां का संवरने वाला है, नबी के दीन का चेहरा निखरने वाला है, अदब से अपने परों को बिछाओ ऐ जिब्रील, खुदा का शेर जमीं पर उतरने वाला है। शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना जकी हैदर ने पढ़ा- 13 रजब की रात हो जिक्रे खुदा ना हो, भूल कर बैठा है आबिद को रिहा करके यजीद, लश्कर ए जुल्म की बुनियाद हिलाने के लिए आदि कसीदे पढ़े। वसी ने पढा- न भूलकर तुम अब किसी की बात करो, अली का जिक्र करो बस अली की बात करो। सलमान ने पढ़ा गेसुए महबूब का नजारा कर लेने के बाद, सूरा ए वल्लैल ने ली ऐसी अंगड़ाई की बस। इफ्तिखार अली ने पढ़ा- मस्जिद में भी अली हैं तो मेंबर पे भी अली। काबा गवाह दोश ए पयंबर पर भी अली, हिजरत की शब रसूल के बिस्तर प भी अली। जन्नत अली की मिल्क है कौसर प भी अली। इनाम अब्बास, करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर आले अली समेत अन्य शायरों ने भी हजरत अली अलैहिस्सलाम की शान में कसीदे पढ़े। आखिर में मौलाना सादिक अली ने तकरीर की और हजरत अली अलैहिस्सलाम की हयाते तैय्यबा पर रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि हजरत अली अलैहिस्सलाम काबे में पैदा हुए थे। उन्होंने रसूल ए अकरम हजरत मोहम्मद मुस्तफा की आगोश में आंखें खोलीं थीं। महफिल के आखिर में इमाम अली अलैहिस्सलाम के जन्मदिन को लेकर केक भी काटा गया और एक दूसरे को खिलाया गया।
इसे भी पढ़ें – साकची थाना क्षेत्र के आम बागान में निर्माणाधीन फ्लैट में चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, just talk about Ali, Mehfil-e-Milad organized in Zakir Nagar on Hazrat Ali's birthday, Mention Ali, News Bee news, अली का जिक्र करो बस अली की बात करो, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, हजरत अली के जन्म दिवस पर जाकिर नगर में महफिल-ए-मिलाद आयोजित
Pingback : सीतारामडेरा के भालूबासा में कॉमर्स की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, नौकरी नहीं मिलने से