जमशेदपुर : मानगो में यातायात व्यवस्था को लेकर अमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्यों ने पटमदा डीएसपी बच्चन देव कुजूर से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस मौके पर मानगो में यातायात की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। छात्र-छात्राओं के बीच यातायात जागरूकता चलने का निर्णय लिया गया था कि यातायात को लेकर किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। पटमदा डीएसपी बच्चन देव कुजूर ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और वह इस अभियान में मुख्य रूप से शामिल होंगे। पटमदा डीएसपी से मिलने वालों में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, दाई गुट्टू दुर्गा पूजा कमेटी के सुरेंद्र शर्मा, समाजसेवी सोहेल अख्तर अंसारी, आजाद नगर थाना पीस कमेटी के मेंबर शाहिद परवेज, मोहम्मद आफताब आलम, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर व आजाद नगर थाना पीस कमेटी के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान आदि मौजूद रहे।
Jamshedpur : मानगो में यातायात की व्यवस्था को लेकर पटमदा डीएसपी बच्चन देव कुजूर से मिले ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Members of Human Welfare Trust met Patmada DSP Bachchan Dev Kujur regarding traffic arrangements in Mango., Newsbee news, Tatanagar News, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, मानगो समाचार