Home > Jamshedpur > Jamshedpur : सोनारी एयरपोर्ट के आसपास से हटाई जाएंगी मांस-मछली की दुकानें, डीसी ने की एरोड्रम कमेटी की बैठक

Jamshedpur : सोनारी एयरपोर्ट के आसपास से हटाई जाएंगी मांस-मछली की दुकानें, डीसी ने की एरोड्रम कमेटी की बैठक

जमशेदपुर : सोनारी एयरपोर्ट के आसपास से मांस की दुकानें हटाई जाएंगी। इसके लिए डीसी ने निर्देश दिया है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारी और सोनारी थाने के पुलिसकर्मी सोनारी एयरपोर्ट के आसपास नजर रखेंगे। निरीक्षण कर देखा जाएगा कि कहीं कोई मांस की दुकान है तो नहीं। अगर कोई दुकान है तो उसे बंद कराया जाएगा। डीसी ने निर्देश दिया है कि भविष्य में कभी भी सोनारी एयरपोर्ट के आसपास मांस की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे आसपास पक्षी आते हैं और यह पक्षी आसमान में उड़ते नज़र आए तो जहाज से टकराकर हादसे का खतरा है। इसी तरह सोनारी एयरपोर्ट के आसपास बूचड़खाने भी संचालित नहीं होने दिए जाएंगे। अगर एयरपोर्ट के आसपास के पेड़ों में टहनी निकल गई है उनकी छंटाई की जाएगी। एयरपोर्ट के आसपास रहने वालों को निर्देश दिया जाएगा कि वह कोई भी खाने पीने का पदार्थ बाहर नहीं फेंकें। क्योंकि इनसे भी पक्षी आ सकते हैं। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने ये हिदायतें एयरोड्रम कमेटी और एयरोड्रम एनवायरनमेंट मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग में दीं। मीटिंग में डीसी के अलावा एसएसपी किशोर कौशल और एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारी भी मौजूद थे।

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!