जमशेदपुर : सोनारी एयरपोर्ट के आसपास से मांस की दुकानें हटाई जाएंगी। इसके लिए डीसी ने निर्देश दिया है। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारी और सोनारी थाने के पुलिसकर्मी सोनारी एयरपोर्ट के आसपास नजर रखेंगे। निरीक्षण कर देखा जाएगा कि कहीं कोई मांस की दुकान है तो नहीं। अगर कोई दुकान है तो उसे बंद कराया जाएगा। डीसी ने निर्देश दिया है कि भविष्य में कभी भी सोनारी एयरपोर्ट के आसपास मांस की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे आसपास पक्षी आते हैं और यह पक्षी आसमान में उड़ते नज़र आए तो जहाज से टकराकर हादसे का खतरा है। इसी तरह सोनारी एयरपोर्ट के आसपास बूचड़खाने भी संचालित नहीं होने दिए जाएंगे। अगर एयरपोर्ट के आसपास के पेड़ों में टहनी निकल गई है उनकी छंटाई की जाएगी। एयरपोर्ट के आसपास रहने वालों को निर्देश दिया जाएगा कि वह कोई भी खाने पीने का पदार्थ बाहर नहीं फेंकें। क्योंकि इनसे भी पक्षी आ सकते हैं। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने ये हिदायतें एयरोड्रम कमेटी और एयरोड्रम एनवायरनमेंट मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग में दीं। मीटिंग में डीसी के अलावा एसएसपी किशोर कौशल और एयरपोर्ट प्रबंधन के अधिकारी भी मौजूद थे।
DC holds meeting of Aerodrome Committee, Jamshedpur : सोनारी एयरपोर्ट के आसपास से हटाई जाएंगी मांस-मछली की दुकानें, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Meat and fish shops will be removed from around Sonari Airport, Newsbee news, Sonari Airport News, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, डीसी ने की एरोड्रम कमेटी की बैठक