चर्चा के लिए तैयार किया 35 एजेंडा
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : मेयर डॉ आशा लाकड़ा ने सोमवार को नगर आयुक्त को पत्र लिखकर नगर निगम बोर्ड की बैठक बुलाने को कहा है। यह बैठक 16 सितंबर को कराने की बात कही गई है। मेयर ने बैठक में चर्चा के लिए 35 एजेंडे की लिस्ट भेजी है। इसमें 15 दिनों के अंदर अधिकारियों द्वारा जनता दरबार लगाकर जन समस्याओं का समाधान करने की बात कही गई है। इंदौर नगर निगम की तर्ज पर रांची नगर निगम द्वारा विकास कार्य करने को कहा गया है। अटल वेंडर मार्केट में ऑफिस और कमर्शियल स्पेस की दरों को संशोधित करने की बात है। 226 मॉड्युलर सीट के शौचालय की स्थापना और उनके रखरखाव और संचालन में होने वाले व्यय का भुगतान निगम मद से करने का मामला है। सेप्टिक टैंक क्लीनर मशीन की सेवा के लिए शुल्क के पुनर्निर्माण का मामला है। मेयर डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षद समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की मदद से अनुशासित 922 योजनाओं की स्वीकृति पर भी चर्चा होगी। यूजर चार्ज कलेक्शन के लिए नई एजेंसी के चयन की बात उठाई जाएगी। बोर्ड की बैठक में डोर टु डोर कचरा उठाव के लिए नई कंपनी के चयन पर चर्चा होगी। नगर निगम इलाके में पीपीपी मोड पर बसों के परिचालन के लिए सलूशन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से तैयार रिपोर्ट को स्वीकृति देने पर चर्चा होगी। झिरी में मैटेरियल रिकवरी प्लांट स्थापना के लिए भी चर्चा की बात कही गई है। यहां बायोरेमेडीएशन बायो माइनिंग के लिए जो राशि आवंटित की गई है। उसकी निविदा तैयार कर एजेंसी चयन पर चर्चा होना है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Mayor Writes a letter to City commissioner in RMC Ranchi, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मेयर ने नगर आयुक्त को 16 सितंबर को नगर निगम बोर्ड की बैठक बुलाने का दिया निर्देश
Мы предлагаем только сертифицированные навесы металлические.
Еще мы предлагаем:
навес на дачу
автомобильные навесы
навесы для машин
навес для автомобиля цена с установкой
навесы из металлочерепицы
Больше информации на нашем сайте https://naves-sale.ru