न्यूज़ बी रिपोर्टर, मुंबई : भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी ने धूम मचा दी है। मारुति सुजुकी अपनी एरीना कार पर बंपर छूट दे रही है। ₹38000 की छूट दी जा रही है।। इसके साथ ही कंपनी अल्टो के10 एस्प्रेसो, वैगनआर सिलेरियो आल्टो 800 स्विफ्ट और डिजायर पर भी एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। यह ऑफर 31 जनवरी तक दिया जाएगा।
नए साल में दिए जा रहे आफर
जनवरी में मारुति अल्टो के10 के मैनुअल और सीएनजी वैरीअंट पर 38000 रुपए की छूट मिल रही है। वहीं, हैचबैक कार पर ₹15000 नकद की छूट मिल रही है। इसी के साथ ₹15000 का एक्सचेंज बोनस और ₹8000 का कारपोरेट लाभ मिल रहा है।
अल्टो के10 के एएमटी वैरीअंट पर ₹23000 की छूट मिल रही है। इसमें ₹15000 का एक्सचेंज बोनस और ₹8000 का डिस्काउंट भी शामिल है।