जमशेदपुर: जमशेदपुर के लाल शहीद किशन कुमार दुबे को वीरता के लिए मरणोपरांत पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। शहीद किशन कुमार दुबे को एक दिसंबर को हजारीबाग में सीमा सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय में आयोजित अलंकरण समारोह में पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सीमा सुरक्षा बल 119 बटालियन के कमांडेंट सूरज सिंह ने शहीद किशन कुमार दुबे की मां माता जगमाया देवी को पत्र लिखा है।
कौन थे किशन दुबे
किशन कुमार दुबे एक नवंबर साल 2013 में बीएसएफ में गए थे। एक साल की ट्रेनिंग के बाद जनवरी साल 2015 में उनकी पोस्टिंग बंगाल के नादिया जिले के कृष्णा नगर में हुई थी। यहां वह भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात हुए थे। मई 2015 तक वह वहीं रहे। इसके बाद जून 2015 में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगांव सेक्टर के एफडीएल पोस्ट करम में हुई थी। तब वह भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात हुए। 9 जुलाई साल 2015 को एफडीएल पोस्ट करम में तैनाती के दौरान पाकिस्तान सेना के साथ हुई लड़ाई में वह शहीद हो गए। एक स्नाईपर की गोली कांस्टेबल किशन दुबे की बाई आंख में लगी थी।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: जमशेदपुर के लाल शहीद किशन कुमार दुबे को वीरता के लिए मरणोपरांत मिलेगा पुलिस पदक, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Martyr Kishan Dubey will receive Police Medal posthumously., News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़