न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के गांधी मैदान में एक महीने से चल रही हिदाया गोल्ड कप फुटबॉल लीग पर मानगो एकादश ने कब्जा जमा लिया है। मानगो एकादश के खिलाड़ियों ने गुरुवार को हुए फाइनल मैच में कदमा ब्वाएज को 3-0 से शिकस्त दी। 50 मिनट के फाइनल मैच में मानगो एकादश की टीम सोना के गोल की बदौलत पहले हाफ में ही 1-0 से आगे हो गई थी। दूसरे हाफ में मानगो एकादश के खिलाड़ियों ने दो और गोल किए। फाइनल मैच में सोना ने दो गोल कर टीम को जीत दिलाई। फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ।
इसे भी पढ़ें – बिष्टुपुर के आर्मरी ग्राउंड में टाटा स्टील का इंटर डिपार्टमेंट फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
कार्यपालक अभियंता रहे मुख्य अतिथि
पुरस्कार वितरण मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज, समाजसेवी मोहम्मद ताहिर हुसैन, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील, अफरोज असलम गुड्डू, शाहिद अख्तर, राजीव राम आदि ने बारी-बारी से किया।
विशाल मुखी को पुरस्कार में मिली साइकिल
इस टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कदमा ब्वाएज के विशाल मुखी को दिया गया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब मानगो एकादश के मोहम्मद मेराज को मिला। सर्वश्रेष्ठ गोल स्कोरर मानगो एकादश के सोना बने। टूर्नामेंट की सबसे अनुशासित टीम का पुरस्कार कदमा ब्वाएज को दिया गया.
इसे भी पढ़ें – सालगाझड़ी में राइजिंग स्टार क्लब ने आयोजित किया राइजिंग स्टार फुटबॉल टूर्नामेंट, पहुंचे विधायक मंगल कालिंदी