न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: जमशेदपुर के आयरन ओर कारोबारियों मोहित और संजय से गुरुवार की देर रात सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगू के पास बोलेरो और 20 लाख रुपए की लूट का की घटना हुई है। मोहित और संजय ने पुलिस को बताया कि वह रांची से जमशेदपुर लौट रहे थे और चिलगु के पास स्टार्ट बोलेरो खड़ी कर होटल में खाना खाने चले गए। जब वापस लौटे तो स्विफ्ट गाड़ी और एक बाइक पर सवार बदमाशों ने फायरिंग की और बोलेरो लेकर चले गए। बोलेरो में 20 लाख रुपए रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि यह रकम वह एक कंपनी को भुगतान करने के लिए ले जा रहे थे। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एनएच की नाकाबंदी कर छानबीन शुरू कर दी गई। एसपी आनंद प्रकाश का शुक्रवार को कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि क्या मामला है। अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Loot with Iron oar traders in Chilgu on NH 33 in Saraykela, जमशेदपुर न्यूज़, जांच में जुटी सरायकेला पुलिस, रांची टाटा हाईवे पर चिलगू के पास जमशेदपुर के कारोबारियों से बोलेरो समेत 20 लाख की लूट