गुड़ाबांदा : करियाकोचा चौक से बालीजुड़ी जाने वाली रोड काफी खराब हो गई है। इस पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कराने के लिए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को लेटर भेजा है। मांग की गई है कि सड़क का निर्माण जल्द कराया जाए। कहा गया है की बरसात होने पर सड़क बिल्कुल चलने लायक नहीं रह जाती।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Letter written to Road Construction Department demanding construction of dilapidated road from Kariyakocha Chowk to Balijudi, आरसीडी को लिखा पत्र, एमजीएम में भर्ती, करियाकोचा - बालिजुड़ी जर्जर सड़क निर्माण की मांग, जमशेदपुर न्यूज़