जमशेदपुर : लॉयर्स डिफेंस की टीम 13 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। यह एकदिवसीय रक्तदान शिविर धालभूम क्लब में आयोजित होगा। यह जानकारी लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने दी है। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के आयोजन का खाका तैयार करने के लिए सोमवार को लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई। इसके बाद लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं ने जिला बार संघ जमशेदपुर की तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अम्बष्ट को रक्तदान शिविर की जानकारी दी। उन्होंने रक्तदान शिविर आयोजित करने की सहमति दे दी है। समिति के सदस्य तापस कुमार मित्रा से भी अधिवक्ताओं की बात हुई और तय किया गया कि जिला व्यवहार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश को इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आने का आग्रह किया जाएगा। इस बैठक में लॉयर्स डिफेंस के सदस्य परमजीत कुमार श्रीवास्तव, नवीन प्रकाश, अक्षय कुमार झा, राजीव रंजन, रविंद्र कुमार, संजय कुमार, पूनम कुमारी, अमित कुमार, विनोद कुमार मिश्रा, संजीव कुमार झा, राजकुमार दास, विनीता सिंह, विनीत मिश्रा आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – कदमा में नवभारत साक्षरता दिवस पर हुई कार्यशाला, माइनॉरिटी जागरूकता अभियान चलाने की ली गई शपथ
Chief Justice will be the chief guest., In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Lawyers Defense will organize a blood donation camp on September 13 at Dhalbhum Club, News Bee news, जमशेदपुर न्यूज़, प्रधान न्यायाधीश होंगे मुख्य अतिथि, लॉयर्स डिफेंस 13 सितंबर को धालभूम क्लब में आयोजित करेगा रक्तदान शिविर
Нужен качественный ремонт стиральной машины в Москве? Наш сервисный центр предлагает оперативные и профессиональные услуги по мастерская по ремонту стиральных машин. Присоединяйтесь к нашей группе в Telegram и узнайте больше: https://t.me/s/remont_stiralnyh_mashin_moskve